सबसे ख़तरनाक - अवतार सिंह पाश ( पाठ सार और व्याख्या)

 सबसे ख़तरनाक   - अवतार सिंह पाश 

( पाठ सार और व्याख्या) 

(Sabse Khatarnak poem)


मेहनत की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
पुलिस की मार सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
ग़द्दारी और लोभ की मुट्ठी सबसे ख़तरनाक नहीं होती 

बैठे-बिठाए पकड़े जाना - बुरा तो है 
सहमी-सी चुप में जकड़े जाना - बुरा तो है 
सबसे ख़तरनाक नहीं होता 

कपट के शोर में 
सही होते हुए भी दब जाना - बुरा तो है 
किसी जुगनू की लौ में पढ़ना - बुरा तो है 
मुट्ठियां भींचकर बस वक्‍़त निकाल लेना - बुरा तो है 

सबसे ख़तरनाक नहीं होता 

सबसे ख़तरनाक होता है 
मुर्दा शांति से भर जाना 
न होना तड़प ना सब कुछ सहन कर जाना 
घर से निकलना काम पर 
और काम से लौटकर घर आना 
सबसे ख़तरनाक होता है 
हमारे सपनों का मर जाना 

सबसे ख़तरनाक   - अवतार सिंह पाश 

( Hindi class 9- Summary and short question's answer )




Comments

Popular posts from this blog

Fossils and its Types - Body, Molecular, Trace, Carbon Fossil

Mixtures and Methods Of Separating Mixtures class 8

Chapter 4 ~ Waste Management ( Madhayamik Important Questions and Answers)