नौरंगिया कविता पाठ की व्याख्या ( Hindi class 9- Summary and short question's answer )
नौरंगिया व्याख्या (Explanation)
(WBBSE Madhyamik Questions and Answers )
नौरंगिया कविता का मूल भाव अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर: नौरंगिया शीर्षक कविता में जनवादी कवि कैलाश गौतम ने भारतीय कृषक महिला के जीवन का परिचय दिया है। नौरंगिया गंगा पार के रहने वाली है गंगा पार का अंचल दियारा अंचल कहलाता है। उस अंचल के भौगोलिक प्रभाव के कारण वहां के लोग मजबूत और मेहनती होते हैं। लंबी छरहरी कद काठी इस अंचल के निवासियों की अपनी विशेषताए है यह सच है कि भारतीय कृषक परिवार की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा जुझारू होती हैं कवि ने दर्शाया है कि नौरंगिया देवी देवताओं की कृपा दृष्टि प्राप्त करने की अपेक्षा अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करती है वह बेहद भोली है उसके मन में छल प्रपंच नहीं है लेकिन वह बहुत जुझारू है वह रसूखदार लोगों के आगे घुटने नहीं टेकती है अपने दम पर वह खेती गृहष्थी का सारा काम संभाल लेती है उसका पति आलसी निकम्मा है वह ऐसे कोयले की तरह है जो जलावन की काम नहीं आता ऐसे निकम्मे पति के साथ भी वह शान से जीती है उसके साथ प्रेम पूर्वक जीवन बिताती है।
उसके रूप गुण की चर्चा गांव घर में इस प्रकार होती है कि जैसे अखबार की किसी खास खबर की चर्चा होती है नौरंगिया जवान है इसकी मेहनती देह स्वस्थ और सुंदर है इसका रंग इतना साफ है कि जैसे शीशे के बर्तन में रखा हुआ पानी पारदर्शी दिखता है आम की गुठली से निकला कोमल पत्तियां जैसे हवा में हरदम कांपती रहती है, उसी प्रकार वह हर पल चौकन्नी रहती है। उसके चेहरे पर काले भंवरे की तरह काली लटें खेलते रहती है। पानी से बार-बार धूले चेहरे की तरह उसका चेहरा दमकता रहता है तथाकथित महिलाओं की तरह उसके होठों पर बनावटीपन नहीं है उसके होंठ हरदम खुले रहते थे इसका सौंदर्य देखकर ऐसा लगता है मानो वह विधाता की अनुपम रचना हो ऐसी सुंदरी के सामने समाज की दृष्टि से स्वयं को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है लगानवसूलने वाले कर्मचारियों से लेकर ठेकेदार तक उसके पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं।
अपने काम को निपटाने के लिए वह रात दिन जूठी रहती है। वह काम से कभी हार नहीं मानती है। वह जब तक जागती है लगातार काम करती रहती है। वह जिस परिवेश में पली बड़ी है वहां सांप, गोजर, बिच्छू बिलबिलाते रहते हैं अपनी परिवेश ने उसे इतना साहसी बना दिया है कि उनसे वह बड़ी सहजता से निपट लेती है। उसके हृदय में सौंदर्य बोध भी है वह रेडियो से विविध भारती के संगीत सुनती है। वह सीधी लाठी की तरह सीधे स्वभाव की है। जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण अत्यंत आशावादी है। बड़े उत्साह के साथ त्योहार की तैयारी करती है। नौरंगिया गरीबों में अपना जीवन यापन करती है। उसके घर की मिट्टी की दीवार ढ़ह ढनमना गई है उस पर पुरानी से छप्पर का छाजन है उसकी फसल के तैयार होते ही उसके द्वार पर महाजन वसूली के लिए आ जाते हैं। जीवन के गुजारे के लिए उसके गहने गिरवी पड़े हैं। अपने गिरवी के पड़े गहनों को नहीं छुड़ा पाने के कारण वह मन मसोस कर रह जाती है। उसके जीवन संघर्ष की अंतिम सीमा रेखा कहां पर समाप्त होती है या कोई नहीं बता सकता है उसके सारे अपने सपने साकार होने से पहले ही बिखर गए लेकिन उसने कभी अपना मन मालिन नहीं होने दिया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वह मुस्कुराती रहती है । उसके पैरों में किसी की दी हुई चप्पल है उसने कर्ज उधार लेकर अपनी देह पर नई साड़ी पहन रखी है। नौरंगिया के संघर्षपूर्ण जीवन के माध्यम से कवि ने भारतीय कृषक परिवार की महिला की करुण गाथा को अभिव्यक्ति दी है।
नौरंगिया कविता में निहित उद्देश्य को अपने शब्दों में लिखिए
उत्तर नौरंगिया कविता के माध्यम से कवि ने ग्रामीण जीवन की समस्याओं की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट किया है आजादी की इतने लंबे अरसे गुजर जाने के बाद भी हमारा गांव अभी इस आदिम जीवन को जीने के लिए विवश है कठिन परिश्रम करने पर भी किसान अपनी प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है अभी भी हमारे गांव महाजनी सभ्यता के चंगुल में फंसे हुए हैं ऐसा क्यों है? इन प्रश्नों का उत्तर कौन देगा? गरीबों का मसीहा बनने वाली सरकारें या सामाजिक संस्थाएं । कवि ने इन्हीं समस्याओं को इस कविता में उठाने का प्रयास किया है। इस कविता का उद्देश्य व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करना है कि इस अवस्था से गांव को बाहर निकालो, गरीबी के दलदल से गांव को निकालो अन्यथा बड़ी भयंकर स्थिति बनने वाली है।
"नारंगिया गरीब होकर भी स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति है" इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।
उत्तर: नारंगी शीर्षक कविता में जनवादी कवि कैलाश गौतम ने एक भारतीय कृषक महिला के जीवन का चित्रण किया है नौरंगिया गंगा पार के रहने वाली है वह अत्यंत परिश्रमी, निडर, रूपवती एवं भोली भाली महिला है। वह देवी देवताओं की कृपा दृष्टि प्राप्त करने की अपेक्षा अपने कर्म पर अधिक विश्वास करती है। वह गांव के प्रभावशाली लोगों के आगे घुटने नहीं टेकती है। वह अपने दम पर ही अपनी खेती-गृहस्ती का सारा काम संभालती है। उसका पति आलसी एवं निकम्मा है। फिर भी वह शान से अपना जीवन निर्वाह करती है। वह स्वस्थ एवं सुंदर है। उसका रंग इतना साफ एवं चमकदार है जैसे शीशे के बर्तन में रखा पानी। उसके चेहरे पर कोई बनावटीपन नहीं है। ऐसी सुंदरी के ऊपर समाज के दबंग लोग और लेखपाल से ठेकेदार तक कुदृष्टि लगाए रखते हैं लेकिन किसी के सामने वह आत्मसमर्पण नहीं करती है।
नौरंगिया रात दिन अपने कार्यों को पूरा करने के लिए की जी जान से जूठी रहती है। वह गरीबी में अपना जीवन यापन करती है। उसके घर की मिट्टी के दीवार ढहने वाली है। उस पर छाजन भी पुरानी सी है फिर भी वह महाजनों के सामने गिड़गिड़ाती नहीं है। जबकि जीवन के गुजारे के लिए उसने अपने सारे गहनों को गिरवी रख दिया है। वह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मुस्कुराती है वह कर्ज उधार लेकर भी अपने तन को ढक लेती है। इस प्रकार हम देखते हैं कि नौरंगिया गरीब होकर भी स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति है।
देवी-देवता नहीं मानती, छक्का-पंजा नहीं जानती
ताकतवर से लोहा लेती, अपने बूते करती खेती,
मरद निखट्टू जनख़ा जोइला, लाल न होता ऐसा कोयला,
उसको भी वह शान से जीती, संग-संग खाती, संग-संग पीती
गाँव गली की चर्चा में वह सुर्ख़ी-सी अख़बार की है
नौरंगिया गंगा पार की है ।
प्रसंग
प्रस्तुत अंश में एक कर्मठ, साहसी, अविजित, दुर्जय साहस वाली नारी नौरंगिया की चर्चा की गई है। जिसे ईश्वर पर नहीं बल्कि अपने परिश्रम पर भरोसा है ।
व्याख्या
प्रस्तुत अंश में कवि ने दर्शाया है कि नौरंगिया भाग्यवादी नहीं है। वह देवी देवताओं की कृपया दृष्टि प्राप्त करने की अपेक्षा अपने कर्म पर विश्वास करती है। उसके मन में छल प्रपंच नहीं है। वह बेहद भोली है। लेकिन बहुत जुझारू है। वह रसूखदार लोगों के आगे घुटने नहीं टेकती है। वह अपने बलबूते पर खेती-गृहस्ती का सारा काम संभालती उसका पति निकम्मा, नामर्द प्रवृत्ति का है वह ऐसे कोयले की तरह है जो जलावन के काम नहीं आता। ऐसे निकम्मे पति के साथ वह शान से जीवन यापन करती है। वह उसके साथ प्रेम पूर्वक जीवन बिताती है गांव घर में उसके रूप गुण की चर्चा इस प्रकार होती है जैसे अखबार की किसी खास खबर की चर्चा होती है वह गंगा पार की रहने वाली है।
कसी देह औ’ भरी जवानी शीशे के साँचे में पानी
सिहरन पहने हुए अमोले काला भँवरा मुँह पर डोले
सौ-सौ पानी रंग धुले हैं, कहने को कुछ होठ खुले हैं
अद्भुत है ईश्वर की रचना, सबसे बड़ी चुनौती बचना
जैसी नीयत लेखपाल की वैसी ठेकेदार की है ।
नौरंगिया गंगा पार की है ।
प्रसंग
प्रस्तुत अंश में एक स्वाभिमानी तथा स्वालंबी नारी नौरंगिया का चारित्रिक विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है।
व्याख्या
नारंगिया नवयौवना है। उसकी शारीरिक बनावट सुंदर और स्वस्थ है। उसका रंग इतना उज्जवल है जैसे शीशे के बर्तन में रखा हुआ जल पारदर्शी दिखता है। आम की गुठली से निकली हुई लाल लाल कोमल पत्तियां जैसे हवा के हल्के झोंके से कांपती रहती है उसी प्रकार वह अपने काम के प्रति सदैव सचेष्ट रहती है। उसके गोरे मुखड़े पर काली लटें खेलती रहती है, जैसे किसी सुंदर और ताजा फुल पर भवरे मंडराते रहते हैं सौ सौ बार पानी से पखारे गए तरोताजा चेहरे जैसा उसका चेहरा दमकता रहता है। तथाकथित सभ्य महिलाओं की तरह उसके होठों पर कोई बनावटीपन नहीं है। उसके होंठ स्वाभाविक रूप से सदैव खुले रहते हैं। उसके चेहरे का निखार देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह विधाता की अनुपम कृति है। ऐसी अनुपम कन्या के सामने समाज की कुत्सित दृष्टि से स्वयं की रक्षा कर पाना सबसे बड़े चुनौती होती है। पटवारी से लेकर ठेकेदार तक उसके प्रति बुरी दृष्टि रखते हैं। गंगा पार की नौरंगिया इन तमाम चुनौतियों चुनौतियों का मुकाबला करती है।
जब देखो तब जाँगर पीटे, हार न माने काम घसीटे
जब तक जागे, तब तक भागे, काम के पीछे, काम के आगे
बिच्छू, गोंजर, साँप मारती, सुनती रहती विविध-भारती
बिल्कुल है लाठी सी सीधी, भोला चेहरा बोली मीठी
आँखों में जीवन के सपने तैय्यारी त्यौहार की है ।
नौरंगिया गंगा पार की है ।
प्रसंग
प्रस्तुत अंश में नौरंगिया जो इस कविता की केंद्र बिंदु है। उसकी कर्मण्ता की ओर संकेत किया गया है उसके श्रमशीलता बड़ी ही प्रेरणादायक है।
व्याख्या
प्रस्तुत अंश में कवि ने कहा है कि नौरंगिया अपने काम को निपटाने के लिए दिन-रात शारीरिक श्रम करती है। वह काम से कभी हार नहीं मानती हैं। वह जब तक जागती है अपने काम में जुटी रहती है। वह जिस परिवेश में पली बढ़ी है वहां सांप, गोजर, बिच्छू बिलबिलाते रहते हैं। अपने परिवेश ने उसे इतना साहसी बना दिया है कि वह इन कीड़ों मकोड़े से बड़ी साहस से निपट लेती है। उसके अंदर सौंदर्य बोध भी है वह रेडियो से विविध भारती के संगीत सुनती है। वह लाठी की तरह सीधे स्वभाव की है। जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण अत्यंत आशावादी है। वह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ त्योहार की तैयारी करती है। गंगा पार की नौरंगिया का जीवन उमंग और उल्लास से परिपूर्ण है।
ढहती भीत पुरानी छाजन, पकी फ़सल तो खड़े महाजन
गिरवी गहना छुड़ा न पाती, मन मसोस फिर-फिर रह जाती
कब तक आख़िर कितना जूझे, कौन बताए किससे पूछे
जाने क्या-क्या टूटा-फूटा, लेकिन हँसना कभी न छूटा
पैरों में मंगनी की चप्पल, साड़ी नई उधार की है ।
नौरंगिया गंगा पार की है।
प्रसंग
प्रस्तुत अंश में ग्रामीण परिवेश के चित्रण के साथ ही साथ सर्वहारा वर्ग की मुसीबतों को संकेतित किया गया है। भारतीय किसान की दुर्दशा की ओर कवि ने संकेत किया है।
व्याख्या
प्रस्तुत अंश में कवि ने कहा है कि नौरंगिया अत्यंत गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करती है। उसके घर की मिट्टी की दीवार ढह ढनमना गई है उसे पर पुरानी से छप्पर की छावनी है। उसकी फसल जब पक कर तैयार होती है तो उसके द्वारा वसूली के लिए महाजन आ धमकते हैं। उसके सारे गहने गुरिया गिरवी पड़े हैं अपनी गिरवी पड़े गहनों को नहीं छुड़ा पाने के कारण वह मन मसोस कर रह जाती है। कोई नहीं जानता कि उसके जीवन संघर्ष की सीमा रेखा कहां समाप्त होती है। उसने अपनी सुखद जीवन के लिए न जाने कितने हसीन सपने देखे होंगे, लेकिन उसके सपने साकार होने से पहले ही टूट कर बिखर गए हैं। उसने कभी अपना मन मलिन नहीं किया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वह सदा हस्ती मुस्कुराती रहती है। उसके पैरों में किसी की दी हुई पुरानी चप्पल है। उसने कर्ज उधार लेकर अपनी देह पर नई साड़ी पहन रखी है। गंगा पार की नौरंगिया बड़ी जीवट और जीवन्त स्वभाव वाली महिला है।
नौरंगिया पाठ के रचनाकार का नाम लिखिए।
Comments
Post a Comment